Top Best 120+ Sad Emotional Shayari in Hindi – 2025

Emotional Shayari
Spread the love

Emotional Shayari in Hindi: भावनात्मक शायरी शब्दों के माध्यम से अपनी गहरी भावनाओं को साझा करने का एक सुंदर तरीका है। चाहे आप खुश हों, दुखी हों या प्यार में खोए हों, शायरी आपको अपनी भावनाओं से जुड़ने में मदद करती है। हमारे ब्लॉग पर, हम आपके लिए सरल लेकिन शक्तिशाली शायरी लेकर आए हैं जो आपके दिल की बात कहती है। मुझे पता है कि जब आप भावुक होते हैं तो सही शब्द ढूंढना कितना मुश्किल हो सकता है, और इसीलिए हम यहाँ हैं – आपको समझने और प्रेरित महसूस कराने में मदद करने के लिए। यह लेख पूरी तरह से ऐसी शायरी के बारे में है जो आपकी आत्मा को छूती है और जीवन के हर पल में सुकून देती है।

शायरी सिर्फ़ शब्द नहीं होते – यह एक एहसास होता है। जब आप किसी मुश्किल दौर से गुज़र रहे हों, जैसे ब्रेकअप या किसी दोस्त से झगड़ा, तो इमोशनल शायरी आपको अकेलापन कम करने में मदद कर सकती है। मैंने देखा है कि कैसे ये पंक्तियाँ लोगों के लिए आँसू, मुस्कान और शांति लाती हैं। हम उन्हें सावधानी से लिखते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि आपकी भावनाएँ कितनी मायने रखती हैं। चाहे वह प्यार, परिवार या जीवन के बारे में हो, हमारी शायरी वास्तविक अनुभवों से आती है – मेरा, तुम्हारा और हमारा एक साथ।

H2

Emotional Shayari

Emotional Shayari
Emotional Shayari

हर पल तुम्हारी याद आती है,
किसी पल तुम भी आओ न !

Emotional Shayari
Emotional Shayari

मत पूछ कैसे गुजर रही है ज़िंदगी,
उस दौर से गुजर रही हूँ जो गुजरता ही नहीं.

Emotional Shayari
Emotional Shayari

एक रोज हम ऐसे सोएंगे,
के जागने वाले भी रोयेंगे.

Emotional Shayari

क्यों ना बेफिक्र होके सोया जाए,
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए..!!!

Emotional Shayari

अँधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नहीं सुकून मिलता है,

Emotional Shayari

कूदना ही पड़ा मुझे समंदर में,
मैं अपनी ही नाव पर बोझ बन चुका था…!

Emotional Shayari

जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर,
मैं जिस भी हाल में हूँ ठीक हूँ,
अब तू मेरी फिक्र मत कर !!

Emotional Shayari

तुझे उजाड़कर भी तरस नहीं आया,
लोग मेरी दास्तान सुनकर रोते हैं !!

Emotional Shayari

इश्क अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम तो पूरे बरबाद हुए ना..!!!

Emotional Heart Touching Shayari

Emotional Heart Touching Shayari
Emotional Heart Touching Shayari

उसे बिना मिले भी इतना प्यार किया है,
अगर वह मिल जाती तो कितना करता..!!

Emotional Heart Touching Shayari
Emotional Heart Touching Shayari

न जाने क्यों हो जाती है सच्ची मोहब्बत,
उन्हीं से जिनका मिलना किस्मत में नहीं होता !

Emotional Heart Touching Shayari
Emotional Heart Touching Shayari

देगा अगर दर्द तो खुद भी डूबेगा,
वो एक शख्स जो आँखों में रहता है.

Emotional Heart Touching Shayari
Emotional Heart Touching Shayari

हंसते हुए चेहरे ने भरम रखा हमारा,
वो देखने आए थे के किस हाल में हम हैं.

Emotional Heart Touching Shayari
Emotional Heart Touching Shayari

मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था !!

Emotional Heart Touching Shayari
Emotional Heart Touching Shayari

ढूंढते रह जाओगे जमाने में
अगर मैं गया तेरे शमियाने से..!!

Emotional Heart Touching Shayari
Emotional Heart Touching Shayari

अच्छे-अच्छे तमाशे देखे हैं हमने,
पर अपने साथ हुआ तमाशा उम्दा था…!

Heart Touching Emotional Sad Shayari

Heart Touching Emotional Sad Shayari
Heart Touching Emotional Sad Shayari

काश आज के टाइम में कोई इंसान ऐसा होता,
जो मोहब्बत करने में बिलकुल मेरे जैसा होता..!!

Heart Touching Emotional Sad Shayari
Heart Touching Emotional Sad Shayari

बिखरा हुआ हूँ बरसों से इसी इंतज़ार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे,

Heart Touching Emotional Sad Shayari
Heart Touching Emotional Sad Shayari

मुझ को रुला कर वो भी रोया होगा,
मुँह आंसुओं से उसने भी धोया तो होगा,
अगर ना किया है हासिल कुछ हमने प्यार में,
कुछ ना कुछ उसने भी खोया तो होगा.

Heart Touching Emotional Sad Shayari
Heart Touching Emotional Sad Shayari

हर जुर्म पे उठती हैं उंगलियां मेरी तरफ,
क्या मेरे सिवा शहर में मासूम हैं सारे !!

Heart Touching Emotional Sad Shayari
Heart Touching Emotional Sad Shayari

खुद घायल हूं तेरे ही जख्म से
आखिर कब तक हम तुम्हें संभाले..!!

Emotional Shayari in Hindi

Emotional Shayari in Hindi

एक दिन रोक लिया खुद को Message और call करने से,
फिर पता चला ये रिश्ता मेरे चलाने से चल रहा है..!!!

Emotional Shayari in Hindi

जब मैं इन दुखों से निकल जाऊंगी,
तो मेरा पहला काम तुम्हें पहचानने से इंकार होगा…!!

Emotional Shayari in Hindi

लाख चाहूँ की तुझे याद ना करूँ मगर,
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह,

Emotional Shayari in Hindi

तुम्हारा नाम लिखने की इजाज़त छिन गई जब से,
कोई भी लफ़्ज़ लिखता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं.

Emotional Shayari in Hindi

शादी की बात आई तो घरवाले नहीं मानेंगे,
क्या प्यार से OYO तक का सफर,
घरवालों से पूछकर किया था..!!

Emotional Shayari in Hindi

तेरे जाने के बाद हर पल दुःख में बिताया है,
तूने मुझे मरने से भी ज्यादा सताया है..!!

Emotional Broken Heart Shayari

Emotional Broken Heart Shayari
Emotional Broken Heart Shayari

कौन कहता है हम झूठ नहीं बोलते यारो,
तुम एक बार खैरियत पूछकर तो देखो..!!!

Emotional Broken Heart Shayari
Emotional Broken Heart Shayari

क्या मिला मोहब्बत करके
दुनिया से रुसवाई और तुमसे बेवफाई..!!

Emotional Broken Heart Shayari
Emotional Broken Heart Shayari

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझे,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ !!

Emotional Broken Heart Shayari
Emotional Broken Heart Shayari

अब किसी से मेरा हिसाब नहीं,
अब मेरी आँखों में कोई ख्वाब नहीं !

Emotional Broken Heart Shayari
Emotional Broken Heart Shayari

जिनके दिल पे चोट लगती है ना,
वो आँखों से नहीं दिल से रोते हैं.

Emotional Broken Heart Shayari
Emotional Broken Heart Shayari

जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख,
वो साथ बैठे परिंदों को भी नहीं उड़ाते…!

Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari
Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है !

Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

हम दोनों बराबर के जिद्दी थे हमें पता था,
बिछड़ गए तो उम्र भर बात नहीं करेंगे…!

Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

जबसे उसे ये अहसास हुआ है कि
मैं उसके बिना नहीं रह सकती,
उसके सताने के तरीके बढ़ने लगे हैं..!!

Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

हो सके तो हमें भी माफ करना
कभी मेरे साथ भी इंसाफ करना..!!

Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

दुआ है हमारी कि तेरी जिंदगी में कोई गम ना रहे,
अगर गम की वजह हम हो तो दुनिया में हम ना रहें..!

Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

तुम मुझे हरा ना सकोगे,
क्योंकि मैं जितना ही नहीं चाहता..!!!

Life Emotional Shayari

Life Emotional Shayari

ज़िन्दगी चलती रही बस इसी आस में,
खुद भटकते रहे खुद की तलाश में !!

Life Emotional Shayari

घबरा के ज़िंदगी के ग़म-ए-लाजवाल से,
हम रो दिए लिपट के तुम्हारे ख़याल से.

Life Emotional Shayari

चेहरे पे उदासी होंठों पे हंसी,
बस ऐसी जिंदगी हम जिये जा रहे हैं !

Life Emotional Shayari

मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है, पिलाती जहर है !!

Life Emotional Shayari

जिंदगी एक रात है। जिसमे न जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है…!

Heart Touching Emotional Shayari

Heart Touching Emotional Shayari

बेताब हम भी हैं दर्द-ए-जुदाई की कसम,
रोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा के.

Heart Touching Emotional Shayari

हकीकत क्या है ये जान लिया है मैंने,
अब आप मेरे नहीं रहे ये मान लिया मैंने !

Heart Touching Emotional Shayari
Heart Touching Emotional Shayari

वो लोग जो कहते थे समुंदर खुद को,
जब मेरी आँखों में डूबे तो निशाँ तक ना मिला.

Heart Touching Emotional Shayari

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते !!

Heart Touching Emotional Shayari

साँसें किसी का कभी इंतज़ार नहीं करती,
यह चलते-चलते चली ही जाती हैं…!

Emotional Dard Radha Krishna Shayari

Emotional Dard Radha Krishna Shayari
Emotional Dard Radha Krishna Shayari

राधा ने कृष्ण से प्यार निभाया,
पर किस्मत ने उनको दूर कराया।

Emotional Dard Radha Krishna Shayari
Emotional Dard Radha Krishna Shayari

सच्चा प्यार तो राधा ने किया,
फिर भी कृष्ण किसी और का हुआ।

Emotional Dard Radha Krishna Shayari
Emotional Dard Radha Krishna Shayari

राधा के बिना अधूरे थे श्याम,
फिर भी न बन सके वो उनके राम।

Emotional Dard Radha Krishna Shayari
Emotional Dard Radha Krishna Shayari

कृष्ण की बांसुरी तो गूंजती रही,
पर राधा की आंखें बस बरसती रही।

Emotional Dard Radha Krishna Shayari
Emotional Dard Radha Krishna Shayari

कृष्ण की मुरली बजी थी जिस रात,
राधा ने रो-रो के गुज़ारी थी वो बात।

Emotional Dhokebaaz Dost Shayari

Emotional Dhokebaaz Dost Shayari
Emotional Dhokebaaz Dost Shayari

मौसम की मिसाल दूँ या तुम्हारी,
कोई पूछ बैठा है बदलना किसको कहते हैं.

Emotional Dhokebaaz Dost Shayari
Emotional Dhokebaaz Dost Shayari

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यूँ ही बदनाम हैं…!

Emotional Dhokebaaz Dost Shayari
Emotional Dhokebaaz Dost Shayari

शायरी के लिए कुछ ख़ास नहीं चाहिए,
एक यार चाहिए और वो भी दगाबाज चाहिए !!

Emotional Dhokebaaz Dost Shayari
Emotional Dhokebaaz Dost Shayari

हक़ीक़त का सामना हुआ तो पता चला,
लोग तो सिर्फ बातों से अपने थे।।

Emotional Dhokebaaz Dost Shayari
Emotional Dhokebaaz Dost Shayari

आग लगाने वालो को कहाँ खबर है
रुख हवाओं ने बदला तो खाख वो भी होंगे !

Emotional Shayari in English

Emotional Shayari in English

Manzil se gumrah bhi kar dete hain log,
Har kisi se rasta poochhna theek nahi !!

Emotional Shayari in English

Kabhi-kabhi jawaab na milne par
Sawaal badalne padte hain..!!

Emotional Shayari in English

Jitne sacche rahoge,
Utne hi akele rahoge..!!

Emotional Shayari in English

Bitani to ek umr hai tere bin,
par guzarta to ek lamha bhi nahi…!

Emotional Love Shayari

Emotional Love Shayari
Emotional Love Shayari

खुद से लड़कर मैं खुद से ही हारा हूं,
समुंदर से गहरा हूं मैं इश्क का मारा !

Emotional Love Shayari
Emotional Love Shayari

आया कुछ इस अदा से के पल्कें भिगो गया,
झोंका तेरे ख़याल का कितना शदीद था.

Emotional Love Shayari
Emotional Love Shayari

खुदा की मर्ज़ी बोलकर मुझसे बिछड़ गया,
एक शख्स खुदा के नाम पर फरेब कर गया !!

Emotional Love Shayari
Emotional Love Shayari

मत चाहो किसी को इतना कि बाद में रोना पड़े,
यह दुनिया दिल से नहीं, मतलब से प्यार करती है..!!

Emotional Love Shayari
Emotional Love Shayari

न जाने कौन सी शिकायतों के हम शिकार हो गये,
जितना दिल साफ रखा, उतने ही गुनाहगार हो गये..!

Emotional Ignore Shayari in Hindi

Emotional Ignore Shayari in Hindi
Emotional Ignore Shayari in Hindi

कभी वक्त मिले तो सोचना ज़रूर,
जिसे तुमने इग्नोर किया, वो तुम पर मरता था पुरजोर।

Emotional Ignore Shayari in Hindi
Emotional Ignore Shayari in Hindi

लफ्ज़ खामोश हैं हमारे, हम औरों की तरह
अपनी मोहब्बत को बदनाम नहीं करते..!!

Emotional Ignore Shayari in Hindi
Emotional Ignore Shayari in Hindi

तेरा घमंड मेरे प्यार से जीत गया,
तेरे इंतजार में एक साल और बीत गया..!!

Emotional Ignore Shayari in Hindi
Emotional Ignore Shayari in Hindi

हम ही शक्ल और अकल से बेकार थे
हमारे जैसे तो उसके पास हजार थे..!!

Emotional Ignore Shayari in Hindi
Emotional Ignore Shayari in Hindi

कुछ रहम कर ऐ जिंदगी, थोड़ा सँवर जाने दे,
तेरा अगला ज़ख़्म भी सह लेंगे, पहले वाला तो भर जाने दे..!!

Breakup Emotional Sad Shayari

Breakup Emotional Sad Shayari
Breakup Emotional Sad Shayari

अगर मोहब्बत नहीं थी तो बता दिया होता,
इस दिल को टूटने से बचा लिया होता !

Breakup Emotional Sad Shayari
Breakup Emotional Sad Shayari

आँखों में अभी तक लाली,
लगता है तू आज भी उसी का है.

Breakup Emotional Sad Shayari
Breakup Emotional Sad Shayari

उसके मासूम से चेहरे के पीछे एक राज निकला,
सोचा था प्यार कर लेंगे पर वो धोखेबाज निकला…!!

Breakup Emotional Sad Shayari
Breakup Emotional Sad Shayari

दर्द छुपा कर हंसना तो सीख लिया मैंने,
तेरे बिना जीना मुझे आज भी नहीं आया !!

Breakup Emotional Sad Shayari
Breakup Emotional Sad Shayari

कोई और गुनाह करवा दे मुझ से मेरे खुदा,
मोहब्बत करना अब मेरे बस की बात नहीं !!

Love Emotional Shayari

Love Emotional Shayari

या गई थी एक दिन तन्हाई भी जज़्बात में,
आँख से भी चंद बूंदें गिर पड़ी बरसात में.

Love Emotional Shayari

उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा,
धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा !!

Love Emotional Shayari

लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबों की,
जिन्हें तोड़ा था कभी तेरी खुशी के लिए !!

Love Emotional Shayari

वफ़ा की उम्मीद करे भी तो किससे करे जनाब,
जो अपना था वो तो सपना बनकर रह गया..!!

Love Emotional Shayari

मैं वो बदनसीब शख्स हूं जिसकी ना
किस्मत साथ दे रही है और ना ही मोहब्बत…!!

Sad Emotional Shayari

Sad Emotional Shayari

ना जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह ही नहीं मिलती मुस्कुराने की..!!!

Sad Emotional Shayari

मत कीजिए मुझपर यकीन,
मैं तो खुद को भी धोखे में रखता हूँ !!

Sad Emotional Shayari

बस जरा-सा इंतजार कर लेते तुम,
बुरा मेरा वक्त था, मैं नहीं !

Sad Emotional Shayari

कुछ खास तो है उस शख्‍स की यादों में वरना,
हर बार उसके जिक्र में यूं आँखें नम ना होती.

Sad Emotional Shayari

कितने दर्दनाक थे वो मंजर जब हम बिछड़े थे,
उसने कहा था जीना भी नहीं और रोना भी नहीं.

Final Thougts

Emotional Shayari  सिर्फ़ कविता से कहीं बढ़कर है – यह ठीक होने, प्यार करने और आगे बढ़ने का एक तरीका है। हमने आपके दिल को छूने और आपको अपनी भावनाओं के करीब लाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी में शायरी का मिश्रण साझा किया है। चाहे वह परिवार, प्यार या दुख के बारे में हो, ये पंक्तियाँ आपके लिए हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको उनमें आराम और खुशी मिलेगी, ठीक वैसे ही जैसे मुझे उन्हें लिखते समय मिलती है। अपनी आत्मा से बात करने वाली और भी शायरी के लिए हमारे ब्लॉग पर वापस आते रहें

FAQs

इमोशनल शायरी ऐसी कविता है जो प्यार, दुख या दर्द जैसी गहरी भावनाओं को सरल शब्दों में व्यक्त करती है।

हां, हमारे पास दोनों हैं! आपको हिंदी में इमोशनल शायरी और अंग्रेजी में आसान इमोशनल शायरी भी मिलेगी।

Om Namah Shivay! Sukhad Yatra!

Basanti Bhrahmbhatt

Basanti Brahmbhatt

Basanti Brahmbhatt is the founder of Shayaristan.net, a platform dedicated to fresh and heartfelt Hindi Shayari. With a passion for poetry and creativity, I curates soulful verses paired with beautiful images to inspire readers. Connect with me for the latest Shayari and poetic expressions.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *